देवघर, दिसम्बर 6 -- देवघर, प्रतिनिधि मोहनपुर थानांतर्गत देवघर-हंसडीहा रेल लाइन के मोहनपुर थाना के खपचोवा गांव के पास शुक्रवार देर शाम एक 18 वर्षीया युवती ने आत्महत्या कर ली। जानकारी होने पर शव देखने के लिए भीड़ लग गई। मामले की जानकारी पुलिस को होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन करते हुए शव कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। युवती की पहचान गांव निवासी 18 वर्षीया भारती कुमारी, पिता- हरिहर राय के रूप में की गयी है। मामले को लेकर मृतका के पिता ने बताया कि भारती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...