देवघर, सितम्बर 19 -- देवघर,प्रतिनिधि मोहनपुर थाना के घोरमारा बाजार में गुरुवार शाम एक अजगर अचानक बाजार में दिखा। जैसे ही लोगों की नजर अजगर पर पड़ी हड़कंप मच गया। दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दीं। कुछ ही मिनटों में खबर पूरे बाजार में फैल गई और देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग अजगर को देखने के लिए जमा हो गए। दुकानदार सियाराम कुमार मंडल ने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सावधानीपूर्वक रेस्क्यू किया। मशक्कत के बाद वनकर्मियों ने अजगर को रेस्क्यू कर लिया। उसके बाद अजगर को सुरक्षित तौर पर जंगल में छोड़ दिया गया। वन विभाग के अनुसार, पकड़ा गया अजगर करीब 10 फीट लंबा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...