देवघर, दिसम्बर 18 -- देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर थाना क्षेत्र के कटवन गांव में घर घुसकर मारपीट और संपत्ति लूटने का मामला थाना में दर्ज किया गया है। प्राथमिकी के अनुसार, 15 नवंबर 2025 को रात लगभग 10 बजे भोजन करने के बाद सो रहे थे। उसी बीच घर के गेट टूटने की आवाज सुनकर देखा कि कटवन निवासी राजेश यादव, प्रदीप यादव, लालू यादव, अन्य दो-तीन व्यक्ति घर घुस आए। आरोपियों ने घर घुसते ही परिवार को धमकाया कि अगर विरोध किया तो जान से मार देगा। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने घर से भारी मात्रा में कीमती सामान ले लिया। उसमें एक मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन जेएच-15-एस-6847 जिसकी कीमत 70 हजार रुपए, दो पानी पंप की मोटर 26 हजार रुपए, एक एचपी लेजरजेट प्रिंटर 15 हजार रुपए, दो साइकिल 6 हजार रुपए, कांसे के बर्तन और ग्लास 5 हजार रुपए, चांदी की चेन और सिक्के 7 हजार रुपए के...