देवघर, दिसम्बर 15 -- देवघर, प्रतिनिधि मोहनपुर थाना क्षेत्र में अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने कार्रवाई की है। एसपी के निर्देश पर मोहनपुर पुलिस द्वारा एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टरों को अलग-अलग स्थानों से जब्त किया गया। हालांकि दोनों ट्रैक्टरों के चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार पहला ट्रैक्टर हिंडोलावरन-कुंडा बायपास मार्ग पर कटवन गांव के पास पकड़ा गया। दूसरा ट्रैक्टर थाना क्षेत्र के तीरनगर के समीप से जब्त किया गया। पुलिस के अनुसार दोनों ट्रैक्टर तेज गति और लापरवाही से चलाए जा रहे थे, जिससे पुलिस को संदेह हुआ। मोहनपुर पुलिस ने बताया कि विभागीय आदेश के तहत एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान पुलिस ने देखा कि एक ट्रैक्टर...