गया, मार्च 9 -- मोहड़ा प्रखंड के चंदैला गांव में रविवार को मोहड़ा सीओ राकेश रंजन, अतरी सीओ और अपर थाना अध्यक्ष रविरंजन कुमार के नेतृत्व में बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। गौरतलब है कि गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा देवी स्थान जाने वाले रास्ते को अतिक्रमण कर लिया गया था। अतिक्रमण हटाने में लग गए 10 माह अतिक्रमण हटाने को लेकर 10 माह पहले ही मोहड़ा प्रमुख रूबी देवी ने सीओ को आवेदन दिया था, लेकिन सीओ द्वारा अतिक्रमण हटाने में 10 माह लग गए। हालांकि अतिक्रमण करने वाले लोगों को सीओ द्वारा लगातार नोटिस दिया जा रहा था। इसके बाद भी कोई असर नहीं पड़ा। इसके बाद जिले से आए पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। देवी स्थान जाने वाली 9 फीट सड़क को कर रखा था अतिक्रमण देवी स्थान जाने वाली 9 फीट सड़क को अतिक्रमण कर रखा था। इससे गांव के ...