सुल्तानपुर, जुलाई 30 -- सुलतानपुर। कंपोजिट विद्यालय समरथपुर में कार्यरत शिक्षक की नाक रगड़वाने आदि अमानवीय व्यवहार के विरोध में मोस्ट की कोर कमेटी ने सत्याग्रह का निर्णय लिया है। संस्थान ने आरोप लगाया है कि शिक्षक को असामाजिक तत्वों द्वारा जबरन नाक रगड़वाया गया, जो कि यह निंदनीय और अपमानजनक कृत्य है। इस घटना से शिक्षक समुदाय ही नहीं, बल्कि पूरे समाज में भय और असुरक्षा का वातावरण उत्पन्न हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...