कटिहार, जनवरी 29 -- कटिहार/किशनगंज। किशनगंज जिले के ठाकुरगंज थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कटिहार के मोस्टवांटेड 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश समीम उर्फ़ समिया को ठाकुरगंज थानाध्यक्ष ने मंगलवार को आश्रमपाड़ा में एनएच 327 ई के किनारे स्थित एक ढाबा के समीप से धर दबोचा। गिरफ्तार शातिर कटिहार सदर थाना क्षेत्र के बैगना निवासी अली हसन के पुत्र समीम उर्फ समिया (28 वर्ष) पर कटिहार, किशनगंज जिले के विभिन्न थाने में हत्या, लूट, अपहरण, डकैती जैसे 30 संगीन मामले दर्ज हैं। काफी दिनों से पुलिस को समीम की तलाश थी। मंगलवार को ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मकसूद आलम आशर्फी को गुप्त सूचना मिली कि मोस्टवांटेड बदमाश समीम उर्फ़ समिया अररिया से बस पर सवार होकर ठाकुरगंज जा रहा है। सूचना पर बिना देरी किये ठाकुरगंज थानाध्यक्ष ने एनएच पर चौकसी बढ़ाते हुए मोर्चा संभाल लिया।...