आगरा, दिसम्बर 26 -- मेक एनीमेशन के छात्र शिवम यादव ने मोशन ग्राफिक कैटेगरी में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किया। प्रतियोगिता में देशभर के 6000 छात्रों ने भाग लिया। यह जानकारी संजय प्लेस स्थित मेक एनीमेशन कार्यालय में डायरेक्टर डॉ. प्रशांत ए सागर ने विमोचन समारोह में दी। उन्होंने बताया कि यह मुंबई में जिओ कन्वेंशन सेंटर में आयोजित 24 एफपीएस 22वें अवार्ड सेरेमनी थी। डायरेक्टर डॉक्टर प्रशांत सागर और तन्वी मेहरा सागर ने बताया कि मेक एनीमेशन द्वारा 24 में अवॉर्ड फंक्शन का पोस्टर प्रमोशन किया गया। अवॉर्ड फंक्शन 30 दिसंबर को कारगिल स्थित डी जेल बैंक्विट हॉल में होगा। उन्होंने बताया कि अवार्ड सेरेमनी में 23 कैटेगरी में भाग लेने वाले विजेताओं को प्रस्तुत किया जाएगा। इस दौरान अखिलेश शर्मा, वेदांत कपूर, काजल उपाध्याय, गरिमा शर्मा, निखिल एवं अमन मौजूद...