बदायूं, दिसम्बर 1 -- बदायूं, संवाददाता। सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के सिरसा दबरई गांव में खेत पर काम कर रहे किसान भूपराम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। भूपराम ने बताया कि वह वह 27 नवंबर की सुबह अपने खेत में गेहूं की बुवाई की तैयारी कर रहे थे, तभी पड़ोसी गांवों से आए लगभग कुछ लोग शिकार के इरादे से इधर-उधर घूम रहे थे, जिनके पास लाठी-डंडे, भाला और बंदूक भी थी। उनकी नजर खेत में घूम रहे राष्ट्रीय पक्षी मोर पर थी। भूपराम का कहना है कि उसने शोर मचाकर मोर को उड़ाया तो आरोपियों ने नाराज़ होकर उससे विवाद शुरू कर दिया। इसी दौरान खेत में एक गाय आ गई, जिसके पीछे वे शिकार करने के लिए दौड़े, लेकिन भूपराम ने फिर विरोध किया। इसी बात पर गुस्साए लोगों ने लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया, जिससे उसका हाथ टूट गया और सीने सहित कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। शोर...