बस्ती, अक्टूबर 14 -- बस्ती। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ओबीसी मोर्चा की ओर से पुलिस उत्पीड़न के विरोध में 13 अक्तूबर से डीएम कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया। मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी रामसुमेर यादव ने बताया कि परसुरामपुर पुलिस ने थानाक्षेत्र के रिधौरा निवासी मनोज कुमार से लूट एवं हत्या के प्रयास मामले में केस पंजीकृत करने के लिए कई चरणों में 20 हजार रुपये ले लिया और समुचित धाराओं में केस भी पंजीकृत नहीं किया। डीएम, एसपी से परिवार को सुरक्षा दिलाए जाने की मांग किया गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मनोज कुमार का परिवार डरा-सहमा हुआ है। मोर्चा के मंडल महासचिव ठाकुर प्रेम नंदवंशी, विजय कुमार ठाकुर ने मांग किया कि मनोज कुमार से लूट एवं हत्या के प्रयास मामले में दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई कर पीड़ित परिवार को न...