उत्तरकाशी, जुलाई 6 -- मोरी तहसील के जखोल में रविवार सुबह एक व्यक्ति पर भालू ने हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर देहरादून के लिए रैफर कर दिया। मोरी तहसील के गोविंद वन्य जीव विहार, राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के 42 गांवों में इन दिनों ग्रामीण भालुओं की दहशत में जी रहे हैं। भालूओं की दहशत से ग्रामीणों का अपने खेतों में काम करना दूभर हो गया है। रविवार सुबह जखोल गांव में सूरज रावत के सेब के बगीचे में उसका चौकीदार कमल थापा काम कर रहा था। इसी दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया। जिससे उसके सिर व हाथ पर गहरी चोट पहुंची है। कमल थापा के चिल्लाने पर आसपास के अन्य लोगों ने शोर कर भालू को भगाया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इ...