उत्तरकाशी, दिसम्बर 6 -- मोरी ब्लॉक के आराकोट बंगाण क्षेत्र के डामटी थुनारा गांव में गत शुक्रवार देर रात को एक मकान में आग लग गई। जिससे तीन मंजीला आवासीय भवन पूरी तरह जलकर राख हो गया। आगजनिक की इस घटना में मकान में बंधे मवेशी व पक्षी जलकर राख हुए हैं। जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार आराकोट के बंगाण पट्टी के डामटी थुनारा गांव में देर रात को हरपाल सिंह पुत्र हर दयाल सिंह के मकान में आग लग गई। आग की लपटें देख चारों ओर अफरा तफरी मच गई। सूचना के बाद जब तक पुलिस व फायर की टीम मौके पर पहुंचती आग विकराल रूप ले चुकी थी। जिससे घर का खाद्यान सामान, बिस्तर सहित कमरें में बंधे 04 बकरियां, 15 मुर्गें, सहित दो खरगोश जिंदा जल गए। इससे प्रभावित हरपाल सिंह को खासा नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों की सूचना के बाद राजस्व विभाग की टीम क्षति का आंकलन...