रांची, दिसम्बर 23 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। मोरहाबादी कुसुम विहार रोड में स्थित ग्रीन सोसाइटी की चहारदीवारी को आसामाजिक तत्वों ने सोमवार की देर रात गिरा दिया। आसामाजिक तत्वों ने सोसाइटी में घुसकर जमकर हंगामा किया। सोसाइटी में रह रहे लोगों पर पथराव भी किया। घटना में कई फ्लैट के शीशे और कार भी क्षतिग्रस्त हो गए। जानकारी मिलने के बाद लालपुर और बरियातू थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर आसामाजिक तत्व मौके से भाग निकले। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। गौरतलब हो कि एक साल पहले भी आसामाजिक तत्वों ने सोसाइटी की चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया था। इस मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...