लातेहार, नवम्बर 8 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह की मोरवाईकला पंचायत में करीब 30 चापानल खराब होकर पड़ा हुआ है। उक्त खराब चापानलों की मरम्मत नही कराई जा रही है। चापानल रिपेयर कराने की सक्रियता उस पंचायत में नही दिख रही है। मोरवाई के मुखिया आशीष कुमार सिंह ने बताया कि चापानल नही बनने से ग्रामीण पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। विभाग को पूर्व में इसकी जानकारी देकर चापानल को ठीक कराने की मांग की गई है। पहले से ही कई जलमीनार खराब रहने से ग्रामीण पानी की समस्या से परेशान हैं। चापानल खराब रहने से ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...