लातेहार, जून 6 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के मोरवाई पंचायत में जल जीवन मिशन के लगभग 25 जलमीनार खराब होकर पड़ी हुई है। जलमीनार को ठीक नही कराने से करीब एक सौ ग्रामीणों के घरों में पानी सप्लाई बंद हो गई है। जलमिनार और बिछी पाइप ग्रामीणों को मुंह चिढ़ा रही है। कार्य के ठीकेदार के द्वारा खराब जलमीनार को ठीक कराने में उतना रुचि नही लिया रहा है। इससे ग्रामीणों में नाराजगी है। मोरवाई पंचायत के मुखिया आशीष कुमार सिंह ने बताया कि करीब छह महीने से उक्त जलमीनार खराब है। किसी मे मोटर तो किसी मे स्टार्टर खराब है। छह - सात जलमीनार के खराब स्टार्टर और मोटर को बनवाने के लिए ले जाया गया है,लेकिन वह कब तक बन कर आएगा भी या नही, यह पता नही चल पा रहा है। ग्रामीणों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है।पेयजल विभाग और ठीकेदार को खराब जलमीनार को बनवाने के लिए कई ...