लातेहार, अक्टूबर 7 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के मोरवाई कला पंचायत में करीब पांच महीने से जल जीवन मिशन के करीब 30 सोलर जलमीनार खराब होकर पड़ी हुई है। लगभग दो सौ घरों में पानी सप्लाई बंद है। उक्त जलमीनार का रिपेयर कराने में ठीकेदार के द्वारा सक्रियता नही दिखाई जा रही है। ग्रामीणों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है, लेकिन विभागीय अधिकारी भी इस मामले में अनजान बने हुए हैं। मोरवाई कला के मुखिया आशीष कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत के विभिन्न गांवों में जल जीवन मिशन से जो सोलर जलमीनार लगाए गए हैं, उनमे से करीब 30 जलमीनार महीनों से खराब है। लगभग सात -आठ जलमीनार का मोटर आदि खोलकर ठीकेदार के द्वारा बनवाने के लिए ले जाया गया है, लेकिन उक्त सभी जलमीनार रिपेयर के अभाव में बेकार की तरह पड़ी हुई है। अभी सम्बन्धित ठीकेदार को ही खराब जलमीनार आदि की मरम...