गिरडीह, मई 4 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। कोयला, अबरख, पत्थर के अवैध उत्खनन के बाद इन दिनों खनन माफियाओं की नजर कंकड़िले पहाड़ियों पर है जो अवैध उत्खनन कर प्राकृतिक सम्पदा को नष्ट करने में लगे हुए हैं। मामला धनवार प्रखण्ड के घोड़थम्भा ओपी क्षेत्र के करगाली, लगठाही, गलवाती, भुतहा का है। जहां बिहार तथा कोडरमा के साथ-साथ स्थानीय खनन माफियाओं द्वारा स्थानीय लोगों से मिलकर सरकार को मिलने वाले भारी राजस्व की क्षति पहुंचाई जा रही है। इस संबंध में स्थानीय समाजसेवी सह सांसद प्रतिनिधि किशोर वर्णवाल ने बताया कि उक्त लाल मोरम को बिहार से आनेवाले लोगों द्वारा सरकारी कार्यों के लिए ले जाने की बात कही जा रही थी। इसलिए स्थानीय लोगों ने इसका विरोध नहीं किया पर जानकारी मिल रही है कि मोरम का न तो चालान है और न ही उत्खनन करने का कोई परमिशन। अगर इस पर रोक नहीं लगाई...