मुजफ्फर नगर, अप्रैल 30 -- भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना निवासी दीपक शर्मा ने बताया कि मंगलवार की देर शाम वह घर से बाजार की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में मंदिर के पास दो दबंग युवक जो हाथ में रॉड लेकर चल रहे थे, उसे अकारण ही गालियां देनी शुरू कर दी। विरोध करने पर दोनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर उसके सिर में लोहे की रॉड से वार किया। परिजनों द्वारा दीपक को उपचार के लिए भोपा अस्पताल में ले जाया गया। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार पुलिस से लगाई है। पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...