बरेली, जुलाई 13 -- बरेली, बारिश और ब्लॉक के चलते रविवार को कई ट्रेनें प्रभावित हुईं। मोरध्वज समेत कई ट्रेनें निर्धारित समय पर न आकर घंटों विलंब से पहुंचीं। मोरध्वज एक्सप्रेस (14638) अपने निर्धारित समय से 2.50 घंटा, दिल्ली-मुरादाबाद बरेली स्पेशल 12.00 घंटा, 03312 धनबाद-लखनऊ स्पेशल पांच घंटा, 05318 छपरा स्पेशल चार घंटा, 22424 गोरखपुर स्पेशल चार घंटा विलंब से आई। यात्री पूरे दिन परेशान हुए। रात तक 85 यात्रियों ने टिकट कैंसिल यात्रा को रद कर दिया। वापस घरों को लौट गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...