प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 18 -- कुंडा कोतवाली क्षेत्र के मनगढ़ गांव निवासी विनोद तिवारी ने नवाबगंज पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह दो ट्रक देवेश कुमार ओझा की सहमति से मोरंग ढुलाई में चलवाता है। उसके ट्रक चालक हरपाल सिंह और सुनील कुमार को 16 मई 2025 को 60-60 हजार रुपये की मोरंग लादकर, 58 हजार के दो नए टायर देकर मोरंग उतारने के लिए भेजा। आरोप है कि दोनों चालक संग्रामगढ़ में मोरंग बेचकर नवाबगंज थाना क्षेत्र के आलापुर के पास ट्रक खड़ाकर भाग निकले। पीड़ित ट्रक मालिक विनोद कुमार तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...