दुमका, अगस्त 7 -- दुमका, प्रतिनिधि।सिदो कान्हू हाई स्कूल में यूकेजी की छात्रा आराध्या झा ने आसनसोल में आयोजित नटराज फाउंडेशन के नृत्य प्रतिभा सम्मेलन में आराध्या ने अपने एकल और समूह नृत्य प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्हें मोमेंटो और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में दुमका, आसनसोल और बर्नपुर सहित विभिन्न स्थानों से 120 प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम विभिन्न नृत्य कक्षाओं द्वारा आयोजित किया गया था और उत्साह से भरा था। आराध्या के पिता अमित झा और माता प्रियांशु केशरी आसनसोल में पूरे कार्यक्रम के दौरान मौजूद थे और अपनी बेटी की उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...