रांची, सितम्बर 6 -- मांडर, प्रतिनिधि। मुड़मा में रांची जिला मोमिन कॉन्फ्रेंस की बैठक शुक्रवार को शमीम अख्तर आजाद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 15 सितंबर को जिला स्तरीय प्रोग्राम को सफल बनाने पर विमर्श किया गया। कार्यक्रम में ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज अहमद अंसारी साहब और झारखंड सरकार के मंत्री और विधायक मौजूद रहेंगे। बैठक में शाकिर इस्लाही, नसीम अंसारी और अन्य गणमान्य मौजूद थे। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विमर्श किया और जरूरी कदम उठाने का निर्णय लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...