हल्द्वानी, अक्टूबर 11 -- भीमताल। भारतीय वन्यजीव संस्थान की तरफ से भीमताल में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया। आयोजित कार्यक्रम में 20 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चनौतिया ने संबोधित करते हुए महिलाओं द्वारा बनाई गई मोमबत्तियों को खरीदने की अपील की। प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में सभासद शुभम नैनवाल, ट्रेनर किरन नेगी, ममता बाला, भावना, हेमा, भगवती, अनीता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...