प्रयागराज, अगस्त 31 -- इमाम हसन अस्करी इब्ने अली नकी की शहादत की शब में रविवार को इमामबाड़ा मिर्जा नकी बेग से ताबूत जियारत के लिए निकाला गया। इमामबाड़े की लाइट बुझाकर मोमबत्ती की रोशनी व चमेली के फूलों से सजे ताबूत की अकीदतमंदों ने जियारत की। अंजुमन हैदरिया रानीमंडी के नौहाख्वानों ने पुरदर्द नौहा पढ़ा। बशीर हुसैन के संयोजन में चुप ताजिया के अशरे की मजलिस हुई। इस मौके पर रिजवान जव्वादी, मिर्जा अजादार हुसैन, रौनक सफीपुरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...