बांका, मई 18 -- बांका। एक संवाददाता बांका टाउन थाना क्षेत्र के देशडा गांव में शनिवार दोपहर पक्षों में हुए हिंसक झड़प में मोबिन अंसारी(46) की मौत हो गई। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मोबिन अंसारी मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक की बड़ी बेटी सलमा ने बताया कि गांव के ही कयूम अंसारी द्वारा एक साजिश के तहत उसके पिता को घर से बुलाकर ले गया तथा उनकी हत्या कर दी। वहीं मृतक मोबिन के छोटे भाई मुफीद अंसारी ने बताया कि वह दोनों भाई घटना से थोड़ी देर पहले ही बांका बाजार से घर लौटे थे, तभी हो हल्ला सुनकर घर से बाहर निकले तो देखा कि सभी आरोपी मिलकर उसके भाई को मार रहे थे। घटना का कारण मस्जिद के पोखर का मछली मारने से जुड़ा है। लगातार कई वर्षों से मस्जिद के पोखर का मुतावल्ली (डाक) कयूम के द्वारा ही लिया जाता रहा है,। इस ब...