शामली, जून 19 -- मोबाईल चोरी करने वाल दो चोर गिरफ्तार शामली। थाना आदर्शमंडी पुलिस द्वारा चोरी की घटना में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का मोबाइल बरामद किया गया। गत 13 जून को कस्बा बनत के मोहल्ला गांधीनगर निवासी संजीव कुमार पुत्र सेवाराम की बाइक पर लगे बैग में रखे कागजात व मोबाइल को चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था। बुधवार को एसपी रामसेवक गौतम के निर्देश पर चलाए चेकिंग अभियान में थाना आदर्शमंडी पुलिस ने चोरी की घटना में वांछित दो अभियुक्तों हिमांशु उर्फ मोटा पुत्र पप्पू व बबलू उर्फ गोलू पुत्र ब्रह्मपाल निवासीगण मोहल्ला गांधीनगर बनत को चोरी के मोबाइल सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि उक्त चोरों द्वारा गत 14 जून को रवि पुत्र प्रदीप निवासी मौहल्ला पटेल नगर कस्बा बनत की बाइक भी चोरी की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की...