प्रयागराज, दिसम्बर 31 -- धूमनगंज थाना क्षेत्र निवासी एक युवक को शातिरों ने मोबाइल हैक कर 24 बार में 2.40 लाख रुपये की चपत लगा दी। विशाल केसरवानी ने साइबर पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शातिरों ने 21 दिसंबर को उसका मोबाइल हैक कर लिया। इसके बाद दो दिन के अंदर बैंक खाते से 2.40 लाख रुपये निकाल लिया। साइबर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...