देवरिया, जनवरी 20 -- सुरौली, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के सुरौली गांव निवासी एक युवक साइबर अपराध का शिकार हो गया है। मोबाइल हैक कर युवक के खाते से तीन लाख रुपये उड़ा दिए गए। खाते से रुपये की निकासी होती रही, लेकिन मोबाइल पर मैसेज तक नहीं आया। इस मामले में सुरौली थाने में पुलिस ने केस दर्ज किया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। सुरौली थाना क्षेत्र के सुरौली गांव निवासी रामाश्रय कनौजिया पुत्र बालेश्वर कनौजिया का पंजाब नेशनल बैंक मझगावां में खाता है। रामाश्रय कनौजिया ने सुरौली पुलिस को दिए गए तहरीर में आरोप लगाया है कि 9 जनवरी को उन्होंने अपने बैंक खाते में 11 हजार रुपये जमा किए थे। उसी दिन उनके खाते में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 1 रूपया जमा किया गया और अगले दिन एक रूपया कट भी गया। इसके बाद 12 जनवरी को खाते से 99,761 रुपये, 13 जनवरी ...