आजमगढ़, दिसम्बर 29 -- सगड़ी, हिन्दुस्तान संवाद। आरटीओ चालान के नाम से मोबाइल पर आए लिंक को क्लिक करने पर साइबर बदमाशों ने मोबाइल फोन हैक कर खाते से 1 लाख 10 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने इस मामले में साइबर क्राइम ब्रांच में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। शामली जिले के कांदला थाना क्षेत्र निवासी बाबर पुत्र इजहार सिद्दीकी ने जीयनपुर बाजार में लुधियाना वूलेन सेल के नाम से दुकान लगाई है। पीड़ित बाबर का कहना है कि उसके मोबाइल पर रविवार को आरटीओ चालान के नाम से एक लिंक आया। लिंक पर क्लिक करते ही उसका मोबाइल हैक हो गया। इसके बदमाशों ने उसके खाते से 11 बार में 1 लाख 10 रुपये निकाल लिए। खाते से रुपये निकलने का मैसेज आते ही उसके होश उड़ गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर पुलिस से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...