रांची, सितम्बर 9 -- रांची। खलारी के रहने वाले दीप नारायण महतो का मोबाइल हैक कर साइबर अपराधियों ने उनसे 2.33 लाख रुपए की ठगी कर ली गई है। घटना चार सितंबर की है। दीप नारायण महतो ने साइबर क्राइम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दीप नारायण महतो ने पुलिस को बताया कि चार सितंबर को उनके मोबाइल पर दो अलग-अलग नंबरों से फोन आया। फोनकर्ता ने उनके मोबाइल का फॉरमेट कर दिया। इस कारण उनका तीसरा मोबाइल नंबर भी हट गया। इसके बाद उनका मोबाइल काम करना बंद कर दिया। कुछ देर बाद उनके खाते से 2.33 लाख रुपए की अवैध निकासी कर ली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...