रांची, अगस्त 18 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। हेहल देवी मंडप रोड निवासी संजय साहू का मोबाइल हैक कर उनके खाते से दो लाख की अवैध निकासी कर ली गई। घटना 27 जुलाई की है। इस संबंध में संजय साहू ने साइबर क्राइम ब्रांच में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में कहा कि 27 जुलाई की शाम वह अपने मोबाइल को ओपन किया तो उसमें यूनो ऐप का अपडेट मांगने लगा। इसके बाद वह बैंक डिटेल डालकर अपडेट किया। 15 मिनट के बाद उन्हें ओटीपी आने लगा। इसके बाद वह ऐप को डिलिट कर दिया। इसके बाद जब वह खाता की जांच की तो पता चला कि उनके खाते से दो लाख रुपए की अवैध निकासी कर ली गई है। फिर वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...