कोडरमा, दिसम्बर 13 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। डोमचांच प्रखंड के तेतरियाडीह गांव निवासी दिनेश कुमार साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं। इस संबंध में उन्होंने कोडरमा थाना के नाम से तिलैया थाना में आवेदन सौंपा है। आवेदन में दिनेश कुमार (पिता-स्व. चन्द्रदेव पंडित) ने बताया कि गुरुवार, 11 दिसंबर 2025 की रात करीब 8 बजे उनका मोबाइल अचानक हैक हो गया। इसके बाद उनके बैंक खाते से 36,500 रुपये की अवैध निकासी कर ली गई। उन्होंने बताया कि एटीएम से खाते की जांच करने पर उन्हें पैसे निकलने की जानकारी मिली। साथ ही उनका आधार भी लॉक हो गया, जिसके कारण सिम कार्ड बंद हो गया है और वे किसी से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। पीड़ित ने पुलिस से पूरे मामले की उचित जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...