झांसी, जून 5 -- कानपुर। साइबर ठगों ने एक शिक्षिका का मोबाइल हैककर कल्याणपुर में रहने वाले उसके सहकर्मी को व्हाट्सएप मैसेज कर 45 हजार मांगे। शिक्षक ने बताए गए नंबर पर पैसे भेज दिए। फोन हैक होने की जानकारी हुई तब पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ। बुधवार को कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। कल्याणपुर के केशवपुरम में रहने वाले मनीष कुमार यादव शिक्षक हैं। बीती 26 मार्च को उनके साथ कार्यरत शिक्षिका वंदना अग्रवाल के नाम से व्हाट्सएप मैसेज आया। जिसमें 45 हजार रुपये की सख्त जरूरत बता पैसे ट्रांसफर करने को कहा गया। मनीष ने बताए गए नंबर पर 45 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। थोड़ी देर बाद वंदना की सहकर्मी अंकिता पांडे ने फोन कर मनीष को वंदना का फोन हैक होने की जानकारी दी। ठगी की जानकारी होने पर कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी सुधीर कुमार...