अलीगढ़, मार्च 18 -- फोटो, - सर्विलांस सेल ने थाना पुलिस की मदद से बरामद किए 71 मोबाइल - बरामद किए गए मोबाइल की कीमत 12.22 लाख रुपये आंकी गई अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मोबाइल फोन आज सिर्फ एक डिवाइस नहीं, बल्कि हर व्यक्ति की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। इसमें मौजूद व्यक्तिगत डेटा, यादें और जरूरी जानकारियां इसे अनमोल बना देती हैं। लेकिन, जब यही मोबाइल चोरी हो जाए या गुम हो जाए तो इसकी अहमियत और बढ़ जाती है। ऐसे में अगर वह वापस मिल जाए तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता। पुलिस ने ऐसा ही कारनामा कर दिखाया, जब 12.22 लाख रुपये की कीमत के 71 मोबाइल बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंपे। मंगलवार को पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में इन मोबाइलों को उनके स्वामियों को लौटाया गया। अपना फोन वापस पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने पुलिस का आभार ...