कौशाम्बी, मई 25 -- सैनी कोतवाली के जोरावरपुर (कनवार) निवासी रामचंद्र पुत्र स्व. रामनारायण ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह काम के सिलसिले से दिल्ली में रहता है। हाल ही में वह लौटकर आया तो देखा कि गांव का एक युवक उसकी पत्नी को लगातार फोन कर रहा था। इसकी शिकायत लेकर वह अजीत कुमार के ष्घर गया तो उसके परिजनों ने उससे अभद्रता की। मारपीट करते हुए उसको जान से मार देने की धमकी दी। इतना ही नहीं रामचंद्र ने यह भी आरोप लगाया है कि अजीत के परिजनों ने उसके भाईयों को भी जान से मरवा देने की धमकी दी है। जांच के बाद पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अजीत कुमार व उसके परिजनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...