बुलंदशहर, अगस्त 9 -- जिला अस्पताल की इमरजेंसी में टार्च से इलाज के मामले में इलैक्ट्रीशियन से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। जिसमें जेनरेटर देरी से चलाने का कारण पूछा गया है। सीएमएस का कहना है कि स्पष्टीकरण न मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। गुरुवार रात जसनावली कलां निवासी इरफ़ान उटरावली की प्याऊ के पास सड़क हादसे में घायल हो गया। जिसके बाद परिजन देर रात करीब नौ बजे जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे थे। इसी दौरान जिला अस्पताल की बत्ती गुल हो गई थी। बिजली गुल होने पर मोबाइल की टॉर्च जलाकर इलाज किया गया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ। अब सीएमएस ने स्पष्टीकरण मांगा है। सीएमएस डॉ. प्रदीप राना ने बताया कि जेनरेटर चलाने में देरी क्यों हुई। स्पष्टीकरण मांगा गया है। लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...