भागलपुर, अगस्त 20 -- भागलपुर। रेलवे अधिकारियों की टीम लगातार यात्रियों को मोबाइल एप यूटीएस का उपयोग करने की अपील कर रही है। मालदा रेल मंडल के पीआरओ ने बताया कि यूटीएस ऑन मोबाइल एप को बढ़ावा देने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिससे यात्रियों को परेशानी मुक्त टिकटिंग सुविधा सुनिश्चित हो सके। इस एप से यात्री कभी भी, कहीं भी अनारक्षित यात्रा टिकट, सीजन टिकट और प्लेटफार्म टिकट बुक कर सकते हैं। इससे लंबी कतारों में खड़े होने की आवश्यकता समाप्त हो जाती है। यह एप आर-वॉलेट रिचार्ज, त्वरित डिजिटल भुगतान और पेपरलेस टिकटिंग की सुविधा भी देता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...