बगहा, नवम्बर 24 -- रामनगर, एक प्रतिनिधि। मनगर के काला मटियरिया सरेह में सोमवार की सुबह वीरेन्द्र उरांव की हुई हत्या का राज घटना स्थल से बरामद दो मोबाइल से खुलेगा। शव मिलने से आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर रामनगर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो घटना स्थल पर मृतक का शव, साइकिल व दो मोबाइल फोन गिरा हुआ था। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने घटना स्थल पर छानबीन के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (एफएसएल) की टीम को बुलाया। एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर वैज्ञानिक ढंग से जांच शुरू की। टीम के सदस्यों ने शव की स्थिति, आसपास पड़े वस्त्रों और मट्टिी के नमूने को बारीकी से देखा। संभावित संघर्ष या घसीटने के निशान जैसे बन्दिुओं पर भी टीम ने छानबीन की। टीम में शामिल विशेषज्ञों ने घटनास्थल से कई महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए, जिनमें मट्टिी के ...