लखीमपुरखीरी, अप्रैल 19 -- कस्बे की मेन मार्केट में स्थित केजीएन मोबाइल शॉप पर रविवार को शटर तोड़कर मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस चौकी अमीर नगर के उप निरीक्षक शिवकुमार सिंह को मुखबिर की सूचना पर गोमती मोड़ पर वाहन के इंतजार में खड़े एक व्यक्ति को पकड़ कर पूछताछ की तो उसके पास से 17 मोबाइल फोन मैय रैपर अलग-अलग कंपनी के एक एक्सप्लोर म्यूजिक रैपर सहित दो डमी मोबाइल मिले। बरामद सामान की बाबत पूछने पर उसने बताया की दो-तीन दिन पहले अमीर नगर में मोबाइल की दुकान का शटर तोड़कर की मोबाइल चोरी किए थे। जिन्हें वह बेचने के लिए से बाहर लेकर जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने उसे दबोच लिया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम शैलेंद्र गौतम निवासी बहादुरनगर थाना भीरा बताया है। शैलेंद्र के ऊपर थाना गोला पालिया, तिकुनिया व भीरा में छह मुकदमे और दर्ज ह...