गिरडीह, अगस्त 18 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डांडीडीह निवासी मो महफूज खान ने पचंबा थाना क्षेत्र के मोहनपुर मस्जिद गली निवासी उमर उर्फ बिट्टु पर मोबाइल व रुपए चोरी करने का आरोप लगाया है। मो महफूज का कहना है कि वह टोटो चलाता है। वह शनिवार की रात नौ बजे अपना टोटो नटराज चौक पर खड़ा कर पानी पीने गया था। इसी बीच उमर उसके टोटो के सीट पर रखा उसका मोबाइल एवं टोटो के गल्ला में रखा 800 रुपए निकाल लिया और भाग गया। वह पीछा किया तो भाग गया। मोबाइल व पैसा मांगने पर वह गाली-गलौज कर रहा है एवं मारपीट की धमकी दे रहा है। इस संबंध में मो महफूज ने नगर थाना में शिकायत की है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...