लखनऊ, जून 27 -- लखनऊ, संवाददाता विजयनगर के मोबाइल व्यापारी को सस्ते में फोन का झांसा देकर ढाई लाख रुपये ठग लिए गए। व्यापारी ने नाका कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। आशियाना मानसरोवर कॉलोनी निवासी हरप्रीत सिंह की नाका के विजयनगर में मोबाइल की दुकान है। पीड़ित के पास अनजान नम्बर से कॉल आई। फोन करने वाले ने मनोज अग्रवाल के तौर पर परिचय दिया। बताया कि वह एप्पल कम्पनी का प्रतिनिधि है। उसे मार्च महीने का टारगेट पूरा करना है। इसलिए हरप्रीत को कम दाम में आईफोन मिल सकते हैं। बात तय होने के बाद मनोज ने व्यापारी को बताया कि कानपुर लाजपतनगर में स्टोर है। वहां किसी को भेज कर मॉल चेक करा लें। हरप्रीत ने रिश्तेदार को भेज कर जांच कराई। इस दौरान फोन भी देखे। इसके बाद ही पीड़ित ने मनोज के भेजे क्यूआर कोड को स्कैन कर ढाई लाख रुपये खाते में जमा ...