फतेहपुर, नवम्बर 18 -- फतेहपुर।रेलवे के अफसरों ने डिजिटल मोबाइल वैन के माध्यम से संरक्षा जागरूकता अभियान चलाया। जिसके दौरान आमजन को विभिन्न जानकारियां देने के साथ सचित्र प्रसारण दिखाकर जागरुक किया गया। साथ ही जानकारी परक पंपलेटो का वितरण किया गया। बिंदकी रोड रेलवे स्टेशन के पास व विद्यालयों में जाकर प्रयागराज के संरक्षा सलाहकार चंद्रिका प्रसाद ने बताया ट्रेनों की छत या दरवाजे के पायदान पर यात्रा नहीं करनी चाहिए, बंद रेलवे फाटक को पार नहीं करना चाहिए, रेलवे लाइन के आसपास मवेशियों को न चराया जाए, यात्रा के दौरान अपरिचित व्यक्ति से खाने-पीने का सामान न लिया जाए, ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा न की जाए, रेलवे लाइन पर किसी भी प्रकार की वस्तु न रखी जाए, एक से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए एफओबी का इस्तेमाल किए जाने आदि की जानकारी देकर जागरुक किया...