बागेश्वर, जुलाई 10 -- बागेश्वर। मोबाइल वेटरनरी यूनिट जिले के पशुपालकों को भा रही है। पशु चिकित्सकों की टीम पशुपालक के घर पहुंचकर पशुओं का इलाज कर दवाई तक वितरण कर रही है। जिले में चार 1962 मोबाइल वेटरनरी यूनिट निशुल्क संचालित की जा रही है। यह टीम गांव-गांव पहुंचकर पशुपालकों की सेवा में समर्पित कार्य कर रही है। जिला प्रभारी मनमोहन सिंह ने बताया कि पूरे प्रदेश में अभी तक 1962 एंबुलेंस ने तीन लाख से अधिक पशुओं का निश्शुल्क उपचार किया है। मोबाइल वेटरनरी यूनिट बनी पशुपालकों की आस बन गई है। गरुड तथा कपकोट में एक-एक एबुलेंस संचालित की जा रही है। कपकोट में डा. गुलशन कुमार, अरुण, नवीन कुमार, गरुड़ में डा. कमलेश पांडे, मिनाक्षी तथा पुष्कर सिंह की टीम निरंतर पशुओं के उपचार में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...