सहारनपुर, जून 27 -- देवबंद मोबाइल वापस मांगने को लेकर हुई कहासुनी के बाद एक युवक को मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया। जहां घायल पक्ष ने दो युवकों के खिलाफ मारपीट का आरोप लगा तहरीर दी। वहीं दूसरे पक्ष के युवक ने भी पुलिस से कार्रवाई को तहरीर दी। मामला क्षेत्र के गांव कुरडी का है। कुरडी निवासी राजेश परिवार के साथ गुरुवार को कोतवाली पहुंचा और उसने गांव के ही दो युवकों पर उसके साथ मारपीट और अभद्रता का आरोप लगाया। राजेश ने बताया कि गांव के युवक रजत ने उसका मोबाइल लिया था। जिसे वह वापिस लेने गया तो वह उसके साथ अभद्रता करने लगा। इतना ही नहीं आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें उसकी उंगलियां टूट गई। इतना ही नहीं शरीर पर कई जगह चोट आई। उधर, रजत ने भी कोतवाली पहुंच राजेश के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए कार्रवाई को...