प्रयागराज, फरवरी 14 -- प्रयागराज। इंदिरा भवन स्थित मोबाइल और लैपटॉप शोरूम में राज्य कर विभाग (जीएसटी) की टीम ने गुरुवार दोपहर छापेमारी की। टीम ने शोरूम से दस्तावेज और लैपटॉप जब्त किए, जिनमें टैक्स चोरी से जुड़ी गड़बड़ियों के संकेत मिले हैं। प्रारंभिक जांच में लाखों रुपये की कर चोरी का संदेह जताया जा रहा है, हालांकि विभागीय अधिकारी पूरी जांच के बाद ही सही आंकड़ा बता सकेंगे। एसजीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर शक्ति प्रताप सिंह को सूचना मिली थी कि शोरूम में कागजातों में हेरफेर कर टैक्स चोरी की जा रही है। इस पर उन्होंने गोपनीय जांच करवाई और जानकारी पुख्ता होने के बाद डिप्टी कमिश्नर संजीव कुमार व अन्य अधिकारियों की टीम के साथ छापा मारा। कार्रवाई के दौरान टीम ने शोरूम में मौजूद सभी वित्तीय दस्तावेजों की जांच की और संदिग्ध कागजातों को कब्जे में ले लिया...