भागलपुर, अक्टूबर 7 -- थाना क्षेत्र के महेशी निवासी टोटो चालक अनिष कुमार का मोबाइल लेकर फरार हुए बदमाश ने उनके यूको बैंक खाते से पे-फोन के माध्यम से 2000 रुपये की अवैध निकासी कर ली। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। अनिष ने बताया कि एक यात्री ने उनकी गाड़ी में सवारी की और नाथनगर से केला लेकर सुल्तानगंज आने को कहा। पैन के पास पहुंचने पर यात्री ने कहा कि उसका मोबाइल रिचार्ज खत्म हो गया है और अनिष का मोबाइल मांगा। अनिष ने गाड़ी खड़ी कर मोबाइल दे दिया, लेकिन यात्री मोबाइल लेकर फरार हो गया और उनके बैंक खाते से 2000 रुपये की अवैध निकासी कर ली। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...