बक्सर, नवम्बर 6 -- उत्साह बक्सर, हमारे संवाददाता। विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए कतार में खड़े वोटरों से कर्मी पूछ रहे थे कि क्या आप अपना मोबाइल साथ लेकर आये है। यदि लाये है तो यहां पर जमा कर दिजिए। आपको टोकन मिलेगा। वोट देकर वापस आने के बाद यहां टोकन जमा कर दिजिएगा। आपको आपका मोबाइल मिल जाएगा। यह व्यवस्था इस जिले के सभी मतदान केंद्रों पर की गई थी। निर्वाचन आयोग ने एक दस पैकेट के बना हुआ एक थैला कर्मियों को दिया गया था साथ ही वहां इसके लिए अतिरिक्त कर्मी भी लगाये गये थे। जो हर वोटरो से पूछकर उनका मोबाइल जमा कर दे रहे थे। वोट देने के बाद उन्हें वापस मिल जाता था। इस बार की यह व्यवस्था सभी मतदाताओं को पसंद आयी। मतदाताओं का कहना था कि पूर्व में जब भी वोट देने के लिए आते थे। तब मोबाइल मतदान केंद्र के अंदर नहीं जाने दिया जाता था। ऐसे में किसी ...