लखीमपुरखीरी, जून 2 -- ममरी। हैदराबाद थाना पुलिस नें हाईवे पर मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने के आरोप में दो को पकड़ कर चालान भेज दिया है। क्षेत्र के ग्राम ममरी निवासी अनूप शुक्ला पुत्र प्रमोद शुक्ला गोला में दुकान पर कार्य करता है। वह रोज की तरह साइकिल से घर वापस आ रहा था। तभी गोला मोहम्मदी स्टेट हाईवे पर ग्राम धिरावां के पास पुलिया पर पीछे से आए बाइक सवार तीन अज्ञात लोगों ने उसे रोककर मोबाइल छीन लिया था। पीड़ित के चिल्लाने पर वहां से निकल रहे दो होमगार्डों ने दो युवकों को मोबाइल समेत पकड़ कर थाने ले गए थे। जबकि एक मौके से बाइक समेत भाग निकला था। जिसकी पुलिस को तलाश है। पुलिस ने इस मामले में महेशपुर निवासी सत्यम श्रीवास्तव समेत दो को जेल भेजा है। बता दें कि इस घटना के आधा घंटे पहले नहर पटरी पर सहुआपुर के पास वहीं के निवासी छोटे यादव से ब...