फरीदाबाद, सितम्बर 2 -- पलवल। क्राइम ब्रांच पलवल ने हुडा सेक्टर-2 में हुई मोबाइल लूटकांड का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने किशोर सहित तीन आरोपियों को पकड़ा। उनके पास से लूटा गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता देशराज बंसल का मोबाइल 31 अगस्त की शाम तीन बदमाशों ने छीना था। गुप्त सूचना पर पुलिस ने आरोपी राजकुमार उर्फ राजू को गिरफ्तार कर मोबाइल व बाइक बरामद की। पूछताछ में सामने आया कि वारदात में उसका साथी अतुल और एक किशोर भी शामिल थे। दोनों को भी पुलिस ने काबू कर लिया। व्यस्क आरोपियों को जेल भेजा गया है, जबकि किशोर को बाल सुधार गृह भेज दिया गया। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...