गंगापार, अगस्त 16 -- मंगलवार की रात नौ बजे के लगभग मेजा खास मांडा मार्ग पर गुनई गहरपुर गांव के सामने युवक से मोबाइल की लूट करने वाले आरोपी बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया। यह कार्रवाई गुनई गहरपुर निवासी जितेन्द्र कुमार दुबे की तहरीर पर हुई है। चार दिन पूर्व मंगलवार की रात दस बजे के लगभग गुनई गहरपुर निवासी जितेन्द्र कुमार दुबे अपने घर से पैदल मोबाइल से बात करते हुए मामा के घर जा रहा था, इसी बीच एक बाइक से रहे चारों बदमाश जितेन्द्र कुमार के पास पहुंच मोबाइल छींन भाग निकले। चीख पुकार सुन ग्रामीणों ने दो बदमाशों को मौके से पकड़ जमकर धुनाई कर दी जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...